यहां पे हम जानेंगे connect mobile to tv यानी अगर आप अपने नॉरमल LED TV को मोबाइल से कनेक्ट करके चलाना चाहते हैं how to connect mobile to tv without cable तो ये बहुत ही आसान है।
आप अपने मोबाइल में चल रहा है हर एक चीज को अपने टीवी पर कास्ट कर सकते हैं। अभी तक हम अपने स्मार्ट टीवी को ही अपने मोबाइल से कनेक्ट कर पाते थे लेकिन अब नॉर्मल LED TV को भी कनेक्ट कर पाएंगे।
अपने नॉर्मल एलईडी टीवी में मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए आपको एक छोटा सा डिवाइस लेना पड़ेगा जिसका नाम है anycast और आप इस डिवाइस के जरिए अपने मोबाइल को अपने नॉरमल एलइडी टीवी में आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।
ये डिवाइस आपको Amazon या flipcart पर 8 से 900 सौ में मिल जाएगा जो आपके पास लाइफ टाइम तक रहेगा और आप इस डिवाइस के जरिए किसी भी वक्त अपने मोबाइल को अपने टीवी से सिर्फ 10 सेकंड में कनेक्ट कर पाएंगे।
आपको पहली बार इस डिवाइस को अपने टीवी से कनेक्ट करने में एवं अपने मोबाइल को इस डिवाइस से कनेक्ट करने में थोड़ा सा वक्त लगेगा लेकिन एक बार कनेक्टिविटी बन जाने के बाद फिर आप अगली बार जब भी कनेक्ट किया करेंगे तो तुरंत ही हो जाया करेगा।
अपने मोबाइल को अपने टीवी से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले इस डिवाइस को अपने टीवी के hdm1 port में इंसर्ट करिए।
अपने टीवी में पावर चालू करिए और फिर आपके मोबाइल में एक ऑप्शन मिलेगा cast का तो उसके ऊपर क्लिक करें और इसके साथ ही उस डिवाइस में एक छोटा सा बटन लगा होगा उस बटन को एक बार प्रेस करिए।
अब उस डिवाइस के नाम आपके मोबाइल पर दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें और फिर वह डिवाइस आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा।
और वो डिवाइस टीवी में लगा ही है तो पहले आपका मोबाइल उस डिवाइस से कनेक्ट होगा फिर वह डिवाइस आपके मोबाइल को आपके टीवी के ऊपर कास्ट कर देगा अब आप अपने मोबाइल में जो भी चलाएंगे वो आपके टीवी में चलेगा आवाज के साथ।
ध्यान रहे अगर आप अपने मोबाइल में जिओ टीवी और एयरटेल टीवी चलाएंगे तो वह आपके टीवी पर कास्ट नहीं हो पाएगा हां आवाज जरूर आएगा।
इसके अलावा आप अपने मोबाइल में यूट्यूब चलाएं या फिर और कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ब्राउजिंग करें वह सब आपके टीवी में काष्ट होगा।
ये डिवाइस आपको सस्ता में मिल जाता है अगर आप कोई ब्रांडेड डिवाइड लेना चाहते हैं तो इसके जगह पर chrome cast ले सकते हैं काम दोनों का एक ही है बस यह ब्रांडेड है इसलिए इसका कीमत करीब ढाई से ₹3000 के आसपास हो सकता है।
जबकि ऊपर बताए गए डिवाइस ब्रांडेड तो नहीं है लेकिन चलता यह भी अच्छा है और आपको सस्ते में मिल जाता है।
अगर आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का फुल प्रोसेस वीडियो में देखना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं इस वीडियो में स्टेप बाय स्टेप how to connect mobile to tv without cable का प्रोसेस आपके नॉरमल एलइडी टीवी में आपके एंड्रॉयड फोन को कनेक्ट करना बताया गया है।
हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट how to connect mobile to tv without cable से कुछ सीखने को जरूर मिला होगा हम अपने विजिटर के हर एक कमेंट का जवाब देते हैं इसलिए अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें।
अपने मोबाइल को अपने टीवी में काष्ट करके और अपने मोबाइल के ऊपर चल रहे हर एक चीज को अपने टीवी में देखें, अगर आप टीवी में बहुत कुछ ज्यादा नहीं देखते हैं तो फिर मेरे ख्याल से आपको dth लगाने की भी आवश्यकता नहीं है इस समय यूट्यूब पर सब मिल जाता है।
तो आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके और अपके मोबाइल में चल रहा है यूट्यूब के हर एक प्रोग्राम को टीवी में देख सकते हैं और डीटीएच में रिचार्ज करने का झंझट से बच सकते हैं।